
मप्र विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक
भोपाल [ महा मीडिया] मप्र विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होगा और यह 26 मार्च तक चलेगा। हालांकि कोरोना संकट के चलते बजट सत्र में कितने विधायक शामिल होंगे, सत्र वर्चुअल होगा या वास्तविक, सत्र के दौरान अधिकारियों की बैठक व्यवस्था क्या होगी, इस बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि प्रयास होगा कि बजट सत्र वर्चुअल नहीं, वरन वास्तविक रूप में हो। हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय परिस्थितियों को देखते हुए बाद में लिया जाएगा।