
जम्मू-कश्मीर: डीडीसी चुनाव के लिए मतदान जारी, 11 बजे तक 22% वोटिंग
श्रीनगर (महामीडिया) जम्मू-कश्मीर में आज यानी शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 22.127 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। मतदान 2 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही पंचायत उपचुनावों के लिए भी मतदान हो रहे हैं। चुनाव के लिए सभी तैयारियां चाक-चौबंद हैं। 28 नवंबर से शुरू होने वाली यह चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी। कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगा। इस चरण के मतदान से 1,475 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। मतदान की प्रक्रिया शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगी। जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किया गया था। इसके बाद यह पहला चुनाव है। विपक्षी पार्टियां अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने का विरोध कर रही हैं और इसे फिर से लागू करने की बात कर रही हैं।