
पंजाब में सियासी सभाओं पर रोक
चंडीगढ़ (महामीडिया) पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कई पाबंदियां लगाने की बुधवार को घोषणा की। पंजाब सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक राजनीतिक सभा और समारोह करने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही मॉल में भी लोगों की संख्या तय की गई है। शादियों व रस्म पगड़ी सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भी उपस्थित लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को नियमों का उल्लंघन करने वाले सियासी दलों के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है।