
एसबीआई ने की डोरस्टेप बैंकिंग की शुरुआत
नई दिल्ली (महामीडिया) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नई स्कीम शुरू की है। इसका नाम 'डोरस्टेप बैंकिंग' है। इसके तहत अब आपको कैश निकालने, जमा करने समते कई सुविधाओं के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। घर बैठे भी आपका काम हो जाएगा। इसके साथ ही बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे ही कई और तरह की सुविधाएं दे रहा है। मसलन नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर आदि का पिक अप, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म डिपॉजिट रसीद घर पर ही पहुंचा दी जाती है।