
सुशांत मामले में CBI की आज 13वें दिन भी जांच जारी
नई दिल्ली [महामीडिया] सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई आज 13वें दिन की जांच में फिर से रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को पूछताछ के लिए बुला सकती है।अभी तक की पूछताछ में सीबीआई ने कई अहम जानकारियां जुटाईं हैं, लेकन अभी हत्या करने का एक भी सबूत एजेंसी को नहीं मिल पाया है।अब तक सुशांत के मर्डर का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।इस केस की जांच अभी जारी रहेगी।वे सुसाइड के एंगल पर भी फोकस कर रहे हैं।साथ ही साथ सुसाइड के लिए उकसाने के एंगल पर भी जांच अधिकारी फोकस कर रहे हैं।सीबीआई ने सुशांत के फ्लैट पर क्राइम सीन को री-क्रिएट करने के साथ-साथ मुंबई पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य की जांच की।सीबीआई केस से जुड़े हर से पूछताछ कर चुकी है।