
परेश रावल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए अध्यक्ष
नई दिल्ली (महामीडिया) प्रसिद्ध अभिनेता और भाजपा के पूर्व लोकसभा सांसद परेश रावल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का नया चेयरमैन बनाया है। परेश रावल अब एनएसडी में प्रसिद्ध राजस्थानी कवि अर्जुन देव चरण की जगह लेंगे, जिन्हें 2018 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का चीफ बनाया गया था।
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रावल को एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।'