
रूस द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन जल्द ही बाजार में आएगी
नई दिल्ली [ महा मीडिया ] रूस की जिस यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया था, वह अगस्त तक मरीजों को उपलब्ध कराने की तैयारी में है। स्मॉल-स्केल पर हुए ह्यूमन ट्रायल में यह वैक्सीनों इंसानों के लिए सेफ पाई गई है। मॉस्को की सेचेनोव यूनिवर्सिटी ने 38 वालंटियर्स पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया था।वैक्सिन शीग्रह ही बाजार में आएगी ।