नई दिल्ली (महामीडिया) विश्व टीकाकरण सप्ताह की शुरुआत 24 अप्रैल से हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि सभी सदस्य देशों को लक्षित लक्ष्य हासिल करने के लिए हर बार अपनी 90 फीसदी आबादी को टीकाकरण के दायरे में लाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, क्षेत्र के सभी सदस्य देशों को हर वक्त 90 फीसदी आबादी तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए। इस क्षेत्र में भारत और उत्तर कोरिया समेत 11 देश हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से अनगिनत जानें बचाई जा सकेंगी और टीके से रोकथाम होने वाली बीमारियों से सुरक्षा हो सकेगी। इसके साथ ही नए लांच किए गए टीकों का भी सर्वोत्तम प्रभाव सुनिश्चित हो सकेगा।