मुंबई (महामीडिया) 1 मई से भारतीय सेना और सुरक्षा बलों में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद होने वालों की पत्नियां राज्य परिवहन निगम की सभी बसों में आजीवन मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर हर जिले में पालक मंत्री इसके लिए शहीदों की पत्नियों को विशेष कार्ड देंगे। यह सुविधा शिव सेना बालासाहेब ठाकरे सन्मान योजना के तहत दी जा रही है। इस कार्ड की बदौलत पहले शहीदों के पत्नियों को एसटी में आजीवन मुफ्त सफर का लाभ मिलेगा।