लखनऊ( महामीडिया) उत्तरप्रदेश में केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत आगामी कुंभ मेले के आयोजन के चलते लखनऊ-इलाहाबाद हवाई यात्रा आज से शुरू हो गई है। लखनऊ-इलाहाबाद के लिए पहली उड़ान सुबह 6:50 पर लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से रवाना हुई जो कि 7:55 पर इलाहाबाद पहुंची। वहीं, लखनऊ जाने वाली फ्लाइट इलाहाबाद से करीब 12.40 बजे रवाना होगी और करीब 2 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसका किराया 1385 रुपए होगा. इस योजना के तहत आगे देश भर के 43 हवाई अड्डो को जोड़ा जाएगा.