नई दिल्ली (महामीडिया) मानवाधिकार मामलों के प्रमुख ने कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की उच्च स्तरीय स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की जो मांग की है उसके बारे में अगले कदम संबंधी फैसला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सदस्य लेंगे। यह बात संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कही। यूएन महासचिव गुतेरेस के उप प्रवक्ता ने यह टिप्पणी कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर यूएन की पहली मानवाधिकार रिपोर्ट सामने आने के बाद की है।