भोपाल (महामीडिया) मध्यप्रदेश के अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन के सरकार के फैसले से नाराज अध्यापकों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है| नाराज अध्यापकों ने आज से राजधानी में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए इन संघों ने विधानसभा घेरने और आमरण अनशन करने की घोषणा की है। इन छह संगठनों में राज्य अध्यापक संघ, शासकीय अध्यापक संगठन, आजाद अध्यापक संघ, अध्यापक कांग्रेस, अध्यापक संविदा शिक्षक संघ और गुरुजी संघ शामिल हैं। इससे पहले नाराज अध्यापकों ने कल राजधानी में प्रदर्शन किया।