नई दिल्ली (महामीडिया) भारतीय जीवन बीमा निगम जल्द ही आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इस हेतु एलआईसी के निदेशक मंडल की मंजूरी भी मिल गई है।आर्थिक मामलों के सचिव यह जानकारी दी है। एलआईसी अब भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की मंजूरी लेने वाला है। एलआईसी द्वारा हिस्सेदारी खरीदने से कर्ज के बोझ से दबे आईडीबीआई बैंक को करीब 10,000 करोड़ से 13,000 करोड़ रुपये का पूंजी समर्थन मिलेगा। साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम बैंकिंग क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रहा है।