नई दिल्ली (महामीडिया) अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हो गये हैं। उनकी कुल संपत्ति 151 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो गई है। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार जेफ बेजोस के बाद बिल गेट्स 95.5 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं वहीं तीसरे स्थान पर वारेन बफेट 83 अरब डॉलर संपत्ति के साथ बने हुये हैं। जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन चुकी है. अमेजन कंपनी का मार्केट कैप 884.32 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। कंपनी का प्राइम डे सेल ऑफर शुरू होने के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेजॉन कंपनी के शेयर 2000 डॉलर का आंकड़ा भी छू सकते हैं।