मुंबई (महामीडिया) स्वतंत्रता दिवस का समय देश और बॉलीवुड के लिये बहुत ही अहम होता है। इस बार देशभक्ति के भाव को समेटे हुए सिनेमाघरों में दो फिल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं। ये फिल्में हैं अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते'। फिल्म 'गोल्ड' आज़ादी के बाद देश को हॉकी के खेल में मिले पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक की जीत पर आधारित है। अक्षय कुमार फ़िल्म में हॉकी टीम के मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। 'गोल्ड?' देशभक्ति से ओतप्रोत फ़िल्म है और इसकी प्रमोशनल सामग्री में भी इस बिंदु को रेखांकित किया जा रहा है। इस फ़िल्म के पोस्टर पर लिखा है - 200 साल की गुलामी का बदला। वहीं, इसी दिन एक ओर देशभक्ति फिल्म जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में भ्रष्टाचार का ज्वलंत मुद्दा है, जो देश और समाज से जुड़ा हुआ है। दोनों ही फिल्में देशभक्ति की विचारधारा को प्रदर्शित करती हैं।