लंदन (महामीडिया) लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 159 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैंचों की टेस्ट सीरिज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 35.2 ओवर में 107 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। पूरी टीम 130 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अश्विन ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन 23 रन पर 4 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 44 रन पर 4 विकेट विकेट लिए।