जम्मू (महामीडिया) जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। यहां एक वाहन चेनाब नदी में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई अन्य के घायल होने की सूचना है।दुर्घटना किश्तवाड़ से 28 किमी दूर हुई है। यहां मकाइल माता जा रहा यात्रियों से भरा वाहन चेनाब नदी में जा गिरा। इस हादसे में महज एक 5 वर्ष के बच्चे के बचने की सूचना है।