नई दिल्ली (महामीडिया) जांच एजेंसी सीबीआई के आंतरिक विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने के लिए शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में शुक्रवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज से शुरू हुआ कांग्रेस का मार्च सीबीआई मुख्यालय के बाहर पहुंचा. यहां राहुल गांधी पुलिस बैरीकेड पर बैठ गए थे. राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद सांकेतिक गिरफ्तारी दी है. उन्हें इसके बाद लोधी रोड थाने ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि जितनी बार गिरफ्तार करना हो कर लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता."