मैड्रिड (महामीडिया) बेल्जियम की फुटबॉल टीम विश्व रैंकिंग में पहले नंबर पर बनी हुई है. फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा ने गुरुवार रात रैंकिंग जारी की. टॉप-10 में सिर्फ दो टीमों पुर्तगाल और उरुग्वे की रैंकिंग में बदलाव हुआ है. भारत 97वें नंबर है. जबकि, पाकिस्तान की रैंकिंग 199 है. फीफा रैंकिंग में पहले पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बेल्जियम 1727 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. बेल्जियम की टीम इस साल हुए फीफा विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही थी. उसने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में इंग्लैंड को हराया था