अहमदाबाद [महामीडिया]: गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड के दसवीं के परिणाम घोषित हो गया। ऐसे में सभी स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। हाल ही में गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 29 मई को 10वीं क्लॉस का परीक्षा परिणाम घोषित करने का ऐलान किया था। गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड 15 मार्च से 25 मार्च के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया था। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। वहीं स्टूडेंट को रिजल्ट देखने के लिए एक और ऑप्शन http://gujarat10.jagranjosh.com दिया जा रहा है। गुजरात बोर्ड पूरे गुजरात राज्य में शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास कर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक हर साल छात्रों के परिणाम प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है। यहां पर साल 2013 में 75.34 फीसदी, 2014 में 79.71 फीसदी इसके बाद 2015 में, उत्तीर्ण स्टूडेंट का प्रतिशत 83.12 था। इसके बाद वर्ष 2016 में 86.69 था। जिसमें 84.62 फीसदी लड़के और 85.29 फीसदी लड़किया उत्तीर्ण हुई थीं। ऐसे में शैक्षिक विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस साल यह लगभग 89 हो जाएगा।