भुवनेश्वर (महामीडिया) हॉकी विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में आज भारत का मुकाबला कनाडा से होगा। भारतीय टीम ग्रुप-सी में चार अंकों के साथ सबसे ऊपर है। भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने के लिये आज का मैच जीतना जरूरी है। इसी बीच टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि उनकी टीम कनाडा के खिलाफ एक भी गोल नहीं खाना चाहती है और ग्रुप-सी में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-8 में पहुंचना चाहती है।