मुंबई(महामीडिया) दुनिया की सबसे मशहूर बास्केटबॉल लीग एनबीए के मैच अब भारत में खेले जाएंगे. अमेरिका की इस लीग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. सबसे अहम बात यह है कि एनबीए पहली बार भारत में मैच आयोजित करा रहा है. एनबीए के मुताबिक भारत में उसका पहला मुकाबला 4 व 5 अक्टूबर, 2019 को मुंबई के एनएससीआई डोम में इंडियाना पेसर्स और सेक्रामेंटो किंग्स टीमों के बीच खेला जाएगा. ऐतिहासिक एनबीए इंडिया गेम्स 2019 के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे और दोनों ही प्री-सीजन मुकाबले होंगे.