अमेठी (महामीडिया) अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आनन फानन में सुरेंद्र को लखनऊ ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उनकी मौत हो गई। इस बीच सुरेंद्र सिंह की मौत की खबर सुनते ही स्मृति ईरानी अमेठी की ओर रवाना हो गई हैं। घटना की जांच जारी है।