भोपाल (महामीडिया) आगामी लोकसभा चुनावों के लिये कांग्रेस की ओर उम्मीद्वारों का नाम फरवरी के अंत तक तय होने की संभावना है। जिससे उन्हें संसदीय क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार करने का समय मिल सके। इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के मुताबिक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों का लक्ष्य दिया है। प्रदेश के मुद्दों को वचन पत्र में शामिल करने के लिए पार्टी का लोकसभा समिति का दल भोपाल आएगा। यह दल 15 फरवरी को प्रदेश में आएगे और यहां के मुद्दों को वचन पत्र में शामिल करने के लिए चर्चा की जाएगी। इस दल में सलमान खुर्शीद शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस किसी भी हाल में प्रदेश में अब लोकसभा सीट पर बीजेपी को वॉकओवर देने के मूड में नहीं है।