नई दिल्ली (महामीडिया) चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश से करीब 900 किलोमीटर दूर चीन के युक्सी में सीक्रेट गाइडेड मिसाइल यूनिट की खुफिया जानकारी सामने आई है। चीन की यह हरकत ऐसे समय में सामने आई है जब शनिवार को प्रधानमंत्री अरुणाचल के दौरे पर थे। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने युक्सी में '622 मिसाइल ब्रिगेड' को तैनात किया है, जो गाइडेड मिसाइलों से लैस है। चीन इस नए बेस पर लम्बी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल्स को तैनात कर रहा है।