नई दिल्ली (महामीडिया) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटको पर झटके लग रहे हैं। आज फिर एक ओर टीएमसी विधायक मनिरुल इस्लाम भाजपा में शामिल हो गये हैं। कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में टीएमसी विधायक मनिरुल इस्लाम समेत टीएमसी नेता गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास ने भी बीजेपी का दामन थामा। इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो और सीपीएम के एक विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे। बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे और टीएमसी के निलंबित विधायक शुभ्रांशु समेत तृणमूल के तुषार भट्टाचार्य भी बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा करीब 50 पार्षदों ने भी भाजपा का दामन थामा।