नई दिल्ली (महामीडिया) भारतीय रिजर्व बैंक 6 जून को चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करने वाला है। ऐसे में आरबीआई जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में चौथाई फीसद की कटौती कर सकता है। डीबीएस ग्रुप की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक वृद्धि दर 6.1 फीसदी के आस-पास रहेगी जबकि, पिछले साल इसी तिमाही की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 फीसदी रही थी। इस तरह यह पिछली सात तिमाहियों में सबसे कम आर्थिक वृद्धि दर होगी। रिजर्व बैंक की यह लोकसभा चुनावों के बाद रिजर्व बैंक की पहली नीतिगत बैठक होगी।