मुंबई (महामीडिया) ईद के बाद आज खुले भारतीय शेयर बाजार में फिर से गिरावट नजर आई है। पिछले हफ्ते के अंतिम दिनों में तेजी दिखाने वाला शेयर बाजार आज 170 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला लेकिन कुछ ही पलों में यह फिसलकर 200 अंक तक नीचे चला गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इसमें रिकवरी नजर आई और 164 अंकों की गिरावट के साथ 37,417 के स्तर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 42 अंक गिरकर 11,071 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।