नई दिल्ली[ महामीडिया ] केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के करीब एक महीने बाद भाजपा शासित महाराष्ट्र और कर्नाटक ने ऐलान किया है कि वे दोनों केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में निवेश करेंगे । महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को पत्र लिखकर दोनों क्षेत्रों में महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित रिसॉर्ट खोलने की पेशकश की है ।महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने बताया?यह कश्मीरी युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न करने का एक शानदार अवसर होगा ।इस फैसले के साथ, महाराष्ट्र कश्मीर में जमीन खरीदने का फैसला करने वाला पहला राज्य बन गया है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार पैदा करने वाला पहला राज्य है ।