नई दिल्ली (महामीडिया) आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल संख्या सात के सेल नंबर 15 में रखा गया है। जहां वह 19 सितंबर तक रहेंगे। जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल में चिदंबरम की पहली रात बेचैनी में गुजरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री रातभर ठीक से सो नहीं पाए और करवटें बदलते रहे।
बताया जाता है कि रात में चिदंबरम ने आम कैदियों की तरह ही रोटी और दाल खाई, और जमीन पर सोए। सुबह कैदियों के उठने के समय वह उठ भी गए और किसी आम कैदी की तरह ही इन्हें चाय नाश्ता दिया गया है। 12 बजे खाना व चार बजे चाय और सात से आठ के बीच रात का खाना दिया जाएगा। दिन में उन्हें सिर्फ डेढ़ घंटे तक टीवी देखने की इजाजत होगी। जेल में वह या तो आरओ मशीन से पानी पी सकते हैं या कैंटीन से पानी की बोतल खरीद सकते हैं।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को उच्च सुरक्षा के बीच राउज एवेन्यू अदालत से एशिया की सबसे बड़ी जेल में लाया गया था। जेल अधिकारियों को चिदंबरम को अदालत से जेल लाने में लगभग 35 मिनट लगे थे।