जम्मू (महामीडिया) जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है। घाटी का माहौल खराब करने के लिए वह आतंकियों को घुसपैठ कराना चाहता है, इसी को लेकर आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। आज सुबह पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की। इस दौरान मोर्टार शेलिंग के साथ ही गोले भी दागे। इतना ही नहीं बौखलाया पाकिस्तान लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है।
इस गोलाबारी से रिहायशी इलाकों में भारी नुकसान की सूचना है। सूत्रों के अनुसार, तीन घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही छह जानवरों के मारे जाने की भी सूचना है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।