अमृतसर [ महामीडिया ]आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी इन दिनों भारत दौरे पर हैं और मंगलवार को वो पंजाब के अमृतसर गए थे ।जस्टिन वेल्बी अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मारक पर जाकर लेट गए और उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए माफ़ी मांगी.उन्होंने कहा कि वो इस जनसंहार से 'बेहद दुखी और शर्मिंदा' हैं ।जस्टिन वेल्बी की दंडवत मुद्रा में तस्वीर अख़बार के पहले पन्ने पर है और इसे कैप्शन दिया गया है: 'Ashamed and Sorry' आर्चबिशप ने कहा, "उन्होंने जो कुछ किया उसे आपने याद रखा है और उनकी यादें ज़िंदा रहेंगी ।यहां जो अपराध हुआ, उससे मैं शर्मशार और दुखी हूं ।एक धार्मिक नेता के तौर पर मैं इस त्रासदी पर शोक व्यक्त करता हूं।