दिल्ली (महामीडिया) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी को बुधवार को छह दिन की ईडी रिमांड खत्म होने के दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान कोर्ट ने रतुल पुरि की ईडी रिमांड पांच दिन के लिए और बढ़ा दी है। अब ईडी रतुल पुरी से पांच दिन और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
इससे पहले अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलिकॉप्टर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार रतुल पुरी को कोर्ट ने छह दिन की रिमांड पर भेजा था। रतुल पुरी को पिछले बृहस्पतिवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।