नई दिल्ली (महामीडिया) भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर सरकार जो आदेश करेगी सेना उस आदेश के साथ जाएगी। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना हमेशा तैयार है। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत से पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के उस बयान के बारे में सवाल पूछा था जिसमें जितेंद्र सिंह ने कहा था कि सरकार का अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है।
सवाल के जवाब में जनरल बिपिन रावत ने कहा "इस तरह के मामलों में सरकार फैसला लेती है, भारतीय सेना सरकार के आदेश के अनुसार काम करेगी।, सेना हमेशा तैयार है।"