नईदिल्ली [ महामीडिया ] त्योहारी मौसम में आभूषण निमार्ताओं की ओर से माँग आने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना शुक्रवार को 700 रुपये रिपीट 700 रुपये चमककर दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के दबाव में चाँदी 870 रुपये लुढ़ककर एक महीने से ज्यादा के निचले स्तर 46,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर लुढ़क गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 8.05 डॉलर लुढ़ककर 1,497.15 डॉलर प्रति औंस रह गया। गुरुवार को भी इसमें दो प्रतिशत की गिरावट रही।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... : 38,970 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......: 38,800 रुपये