लखनऊ (महामीडिया) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि राज्य में अपराधियों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संरक्षण दिया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने शाहजहांपुर की बेटी की आवाज दबाने की कोशिश को लेकर भी योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा रोकी गई और हमारे नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सरकार का सरंक्षण है कि वो बलात्कार से पीड़ित लड़की को डरा-धमका सकें. लेकिन, उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय मांगने की आवाज को दबाना चाहती है. पदयात्रा रोकी जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। डर किस बात का है?'