नई दिल्ली (महामीडिया) दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की घनी चादर छाई हुई है। एनसीआर के सभी शहरों की हवा गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर स्तर के बीच रहने से लोगों को दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं कम दृश्यता के कारण विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। एअर इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदूषण के कारण कम दृश्यता की वजह से रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे से 32 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, 'खराब मौसम के चलते टी 3 हवाई अड्डे (दिल्ली) पर सुबह नौ बजे से उड़ान परिचालन प्रभावित रहा। 12 उड़ानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ भेज दिया गया।