भोपाल| नीट के रिजल्ट के बाद काउंसलिंग का दूसरा चरण 18 अगस्त से शुरू होगा। राज्य कोटे की सीटों पर दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की छूट दी गई है। इस पर मूल निवासी छात्रों ने आपत्ति ली है। उनका कहना है कि उनसे दो बार रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। पहली बार मप्र की सूची के हिसाब से रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद काउंसलिंग की तारीख आगे बढ़ाई गई तो दोबारा उन्हें बुलवाया गया। मप्र के निजी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की एमबीबीएस सीटों पर बाहरी राज्यों के छात्रों को प्रवेश देने को लेकर फिर विरोध शुरू हो गया है।