भोपाल। प्रदेश के प्रतिष्ठित शिखर खेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। भोपाल के हॉकी स्टार अफ्फान यूसुफ सहित 10 सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम, 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य तथा दो प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इंदौर के स्व.प्रभाकर कुलकर्णी को क्रिकेट और खो-खो में लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रभाष जोशी मलखंब पुरस्कार उज्जैन के चंद्रशेखर चौहान को दिया जा रहा है।
इसी सप्ताह तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित शिखर खेल अलंकरण समारोह में इन 28 खेल हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और पेरा ओलिंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
एकलव्य पुरस्कार : मनीषा कीर (शूटिंग) भोपाल, प्रत्यक्षा सोनी (सॉफ्ट टेनिस) भोपाल, प्रियम जैन (वूशू) अशोकनगर, माला कीर (क्याकिंग-केनाइंग) भोपाल, सुदीप्तिी हजेला(घुड़सवारी) इन्दौर, तितिक्षा मराठे (तैराकी) इन्दौर, विश्वजीत सेंधव (रोइंग) भोपाल, हर्षिता तोमर (सेलिंग) भोपाल, पीयूष सिंह (वेटलिफ्टिंग) जबलपुर, पलाश समाधिया (कराते) शिवपुरी, अंचित कौर (फेंसिंग) ग्वालियर, ज्योति पारखे ( सॉफ्टबॉल) इन्दौर, आकाश रूडेले (कबड्डी) इन्दौर तथा ईशिका शाह (बिलियर्ड-स्नूकर) इन्दौर।