पटना (महामीडिया) यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर दुनियाभर का सबसे प्रसिद्ध बौद्ध धार्मिक स्थल है। मान्यता है कि यहां गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था। मंदिर के पश्चिमी हिस्से में पवित्र बोधि वृक्ष स्थित है। सम्राट अशोक को महाबोधि मंदिर का संस्थापक माना जाता है। मंदिर के अंदर भगवान बुद्ध की स्वर्ण निर्मित भव्य प्रतिमा है जो ध्यान की मुद्रा में है। मंदिर के भीतर स्थित बुद्ध की प्रतिमा के आगे भूरे बलुए पत्थर पर बुद्ध के विशाल पदचिन्ह भी मौजूद हैं, जिन्हें धर्मचक्र प्रर्वतन का प्रतीक भी कहा जाता है।