नई दिल्ली (महामीडिया) राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने कार्डियोवस्कुलर, किडनी संक्रमण, सांप काटने समेत 12 तरह की दवाओं की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया है। इसके अलावा एनपीपीए ने खुदरा बिक्री पर भी लाभ कम किया है। आदेश के मुताबिक, नौ तरह की दवाओं की खुदरा कीमतों को कम किया है। नई अधिसूचना से इन दवाओं की कीमतों में करीब 54 फीसदी की कमी आएगी। एनपीपीए ने नौ तरह की दवाओं की अधिकतम कीमतों को सीमित कर दिया है।