लखनऊ [महामीडिया]: उत्तर प्रदेश के सदन में कैग की रिपोर्ट रखी गई. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा तब हुआ जब बेरोजगारी भत्ता बांटने का तरीका था कि धन को सीधे उस व्यक्ति के बैंक खाते में जमा कराया जाए. कार्यक्रमों में लोगों को सभास्थल तक लाने ले जाने के लिए 6.99 करोड़ और कार्यक्रम में बैठने और खाने पीने का इंतज़ाम करने के लिए 8.07 करोड़ रुपए खर्च किए.केंद्र सरक >>और पढ़ें