ताइपे (महामीडिया) ताइवान के पूर्वोत्तर तट पर गुरुवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया है। मौसम ब्यूरो ने कहा कि इसकी वजह से इस द्वीप की इमारतों हिलने लगीं और करीब 2,000 इमारतों की बिजली कट गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि राजधानी ताइपे में उथले भूकंप ने इमारतों को हिला दिया। यिलान के उत्तरपूर्वी काउंटी के पास भूकंप सतह से 22 किमी की की गहराई में आया था।
>>और पढ़ें