
फेसबुक पर 27.5 करोड़ फर्जी या डुप्लीकेट खाते होने का अनुमान
नई दिल्ली [महामीडिया] सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करीब 27.5 करोड़ खाते फर्जी या फिर एक ही व्यक्ति के दोहरे खाते हो सकते हैं। फेसबुक ने 31 दिसंबर 2019 तक के लिए अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है।रिपोर्ट में कहा गया, "31 दिसंबर 2019 तक हमारे मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.50 अरब थी। 31 दिसंबर 2018 की तुलना में यह आठ प्रतिशत अधिक है। भारत, इंडोनेशिया और फिलिपीन के उपयोगकर्ताओं का 2019 में वृद्धि में अहम योगदान रहा।"फेसबुक ने रिपोर्ट में कहा, "2019 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली अथवा दोहरे (डुप्लीकेट) खातों का अनुपात हमारे मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं का लगभग 11 प्रतिशत है। हमारा मानना है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली खातों की संख्या अधिक है।"