
अमेरिका के टेक वर्ल्ड में एक और भारतीय प्रतिभा का उदय
नईदिल्ली [ महामीडिया ] अमेरिका के टेक वर्ल्ड में एक और भारतीय प्रतिभा कॉरपोरेट जगत के शीर्ष पर पहुंची है। वीडियो चैट ऐप संचालित करने वाली कंपनी Zoom Inc ने भारतीय मूल के वेल्चमी शंकरलिंगम को इंजीनियरिंग का हेड बनाया है। शंकरलिंगम सीधे सीईओ एरिक एस युआन को रिपोर्ट करेंगे। वह कंपनी के इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट विभाग के नए प्रेसिडेंट बने हैं। वह कंपनी के इंजीनियरिंग प्रोडक्ट और डेवलपमेंट टीम का कामकाज देखेंगे।