नई दिल्ली [महामीडिया ]: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को 127 'डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी' को निर्देश दिया है कि वह किसी भी तरह से अपने नाम के साथ यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल न करें। यूजीसी ने ऐसे 127 इंस्टीट्यूट की सूची भी जारी की है जिन्हें 'डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी' घोषित किया जा चुका है।
यूजीसी ने इन 127 इंस्टीट्यूट से कहा है कि वह अपने विज्ञापनों, वेबसाइट, वेबसाइट एड्रेस, ई-मेल एड्रेस, लेटरहेड, होर्डिंग्स समेत अन्य जगहों पर यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल न करें। अगर ये 127 इंस्टीट्यूट्स इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ये संस्थान 'डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी' शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जो पत्र जारी किया है, उसमें साफतौर पर कहा गया है, यूनिवर्सिटीज के अलावा कोई भी अन्य संस्थान चाहे वो कॉरपोरेट बॉडी है या नहीं, सेंट्रल एक्ट, प्रोविंशियल एक्ट और स्टेट एक्ट के तहत अपने नाम में किसी भी तरीके से यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
यूजीसी ने पत्र में ये भी लिखा कि ऐसा लगातार देखने में आ रहा है कि सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी के निर्देशों के बावजूद डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटीज किसी न किसी तरह से अपने नाम में यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल कर रहीं हैं।
यूजीसी की ओर से जारी सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश में नौ डीम्ड संस्थान हैं। अकेले प्रयागराज में दो हैं। वहीं बिहार में एक, झारखंड में एक, आंध्रप्रदेश में पांच, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में एक, चंडीगढ़ में एक, दिल्ली में 10, गुजरात में तीन, हरियाणा में छह, जम्मू कश्मीर में एक, कर्नाटक में 14, केरल में तीन, मध्यप्रदेश में एक, महाराष्ट्र में 21, उड़ीसा में तीन, पंजाब में दो, पुडुचेरी में एक, राजस्थान में सात, तमिलनाडु में 26, तेलंगाना में तीन, उत्तराखंड में तीन और पश्चिम बंगाल में तीन संस्थान को डीम्ड संस्थान का दर्जा प्राप्त है।
आंध्र प्रदेश
1. गांधी प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (GITAM)
2. कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन, ग्रीनफील्ड्स, कुंचनपल्ली पोस्ट,
3. राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, तिरुपति
4. श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग, प्रशांतिनिलयम, अनंतपुर
5. विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के लिए विगन फाउंडेशन, वडलामुडी,
गुंटूर जिला
अरुणाचल प्रदेश
6. नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, निरजुली, इटानगर
असम
7. केंद्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईटी), बालागाँव, बीटीएडी, कोकराझार, असम
बिहार
8. नवीन नालंदा महाविहार, नालंदा
चंडीगढ़
9. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, सेक्टर - 12, चंडीगढ़
दिल्ली
10. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा संस्थान, पूसा, नई दिल्ली
11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड
12. भारतीय विधि संस्थान, भगवानदास रोड
13. इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (ILBS)
14. जामिया हमदर्द, हमदर्द नगर, नई दिल्ली
15. राष्ट्रीय संग्रहालय कला, संरक्षण और संगीत के इतिहास का संस्थान
16. राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन विश्वविद्यालय
17. राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, 56, 57, संस्थागत क्षेत्र, जनकपुरी
18. श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ
19. टीईआरआई स्कूल ऑफ एडवांस स्टडीज
गुजरात
20. गुजरात विद्यापीठ, पीओ नवजीवन, आश्रम रोड, अहमदाबाद
21. राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान (NRTI), NAIR कैम्पस
22. सुमनदीप विद्यापीठ, गाँव - पिपरिया, तालुका वाघोडिया
हरियाणा
23. लिंगैया का विद्यापीठ, नचौली, ओल्ड फरीदाबाद
24. महर्षि मार्कंडेश्वर, मुलाना, अंबाला
25. मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, सूरजकुंड रोड
26. राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र
27. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
28. राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन (निफ्टेम)
जम्मू और कश्मीर
29. केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान, चोगलमसर, लेह (लद्दाख)
झारखंड
30. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा, रांची
कर्नाटक
31. बी.एल.डी.ई., श्रीमती। बांगरममा सज्जन परिसर, शोलापुर रोड, विजयपुरा
32. क्राइस्ट, होसुर रोड, बैंगलोर - 560 029, कर्नाटक
33. भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर -59 012, कर्नाटक
34. अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्र