
क्रिकेटः इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रन पर ढेर, भारत को मिला 49 रनों का लक्ष्य
नई दिल्ली (महामीडिया) भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। बुधवार 24 फरवरी को शुरू हुए इस मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी इंग्लिश टीम पहली पारी में महज 112 रन पर सिमट गई थी। भारत ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलने शुरू किया और पहले सेशन में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन की बढ़त मिली। वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने महज 18 रन पर ही आल आउट हो गई। वहीं भारत को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए महज 49 रन का लक्ष्य मिला।