
ग्रीस में भूकंप के झटके
थेंस (महामीडिया) ग्रीस में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। बुधवार को 12:15 बजे आए इस भूकंप का केंद्र लारिसा शहर से 22 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में था। भूकंप के झटके पड़ोसी उत्तर मेसिडोनिया, कोसोवो और मोंटेनेग्रो की राजधानियों में भी महसूस किए गए। पिछले साल 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इस भूकंप में 880 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।