
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर 8 फरवरी से शुरू होगा महाभियोग का ट्रायल
वाशिंगटन (महामीडिया) सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने घोषणा की है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग का ट्रायल 8 फरवरी से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि सभा में महाभियोग की प्रक्रिया सोमवार को प्रांरभ होगी। उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद भी ट्रंप की मुश्किलें कम नहीं हुई है। सीएनएन ने शुमर के हवाले से कहा है कि हम सभी अपने देश के इतिहास में इस भयानक अध्याय को पीछे रखना चाहते हैं, लेकिन राष्ट्र की एकता के लिए यह जरूरी है कि सच्चाई और जवाबदेही तय की जाए। हालांकि, ट्रंप अब अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं हैं। अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन हैं। ऐसे में यह जिज्ञासा उत्पन्न होती है कि जब ट्रंप सत्ता से बाहर हो चुके हैं, अमेरिका में नए राष्ट्रपति ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है तो सवाल उठता है कि इस महाभियोग का उन पर क्या असर होगा।