
दिल्ली अग्निकांड के पीड़ितों को 10-10 लाख के मुआवजे का आदेश
नई दिल्ली (महामीडिया) दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में बीते शुक्रवार को लगी भीषण आग जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से 10-10 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हादसा स्थल पहुंचे और वहां मौजूदा स्थिति का जायजा लिया.
बताते चलें कि इस दर्दनाक हादसे में 27 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं अभी 25 से 27 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. हादसे में जहां 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
उधर, पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी कल ही कर दिया गया था.
दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के ऑर्डर दिये है. घटना में जिनकी डेथ हुई है, उनके परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.